Skip to main content

Posts

Featured

Awaaz - The inner voice

कभी कभी ख़ामोशी कह जाती है दिल की हर बात, और कभी घंटों की बातें भी नहीं बताती मेरे दिल का बवाल। कभी कभी एक छोटा सा आंसू सौ हंसी से ज्यादा ख़ुशी का एहसास है, और कभी खिलखिलाती हंसी के पीछे आंसुओं का सैलाब है। कभी कभी मेरे आज में ही ज़िन्दगी का मज़ा है, और कभी मेरे कल में क्या होगा जीने की एक सज़ा है। कभी कभी खुद का साथ काफी है हर तन्हाई मिटाने को, और कभी लाखों की भीड़ भी कम है, दिल बहलाने को। कभी कभी सिर्फ एक पहल ज़िन्दगी की कहानी बदल देती है, और कभी उसकी एक पहल का इंतज़ार ज़िन्दगी की पूरी कहानी है। कभी कभी एक पल काफी है पूरी ज़िन्दगी की कहानी के लिए, और कभी पूरी ज़िन्दगी अधूरी है एक कहानी के लिए। कभी कभी एक थमा हुआ लम्हा हर जश्न से ज्यादा कीमती है, और कभी हज़ारों जश्न है सिर्फ खुद को भूलाने को। कभी कभी एक झिलमिलाते दिए से ज़िन्दगी रोशन है, और कभी अँधेरा मिटाने जो सूरज भी कम है। अभी अभी ये पल भी तो कल हो गया, तो क्यों खामोश हो, क्यों नाराज़ हो, ये ज़िन्दगी तुम्हारी अपनी कहानी है, आखिर तुम ही तो अपने दिल की आवाज़ हो।  #Awaaz #InnerVoice #LifeVerses #Reflections #PoetryCommunity #InstaPoetry #Emot

Latest Posts

The Fall

I see red

Echoes of a Resilient Soul

We the Humans - Day 3

We the Humans -Day 2

We the Humans Day -1

City of Ghost

The Santa Claus

The Pick pocket